अरुणाचल प्रदेश के उपरी सुवानसिरी में राह भटक कर चीन की सीमा में चले गए पांच भारतीय नागरिक वतन लौट आए हैं. चीनी सैनिकों ने वाचा के नजदीक उन्हें भारतीय सैनिकों को सौंप दिया. चीन द्वारा इन्हें जासूस कहे जाने पर, इन युवकों के परिवार वालों ने क्या कहा, जानने के लिए देखें आजतक संवाददाता मनोज्ञा लोइवाल की ये रिपोर्ट.