राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं का दल राष्ट्रपति कोविंद से मिलने पहुंचा. ये लोग लखीमपुर खीरी कांड पर राष्ट्रपति से बात करेंगे. कांग्रेस पार्टी का 7 सदस्यीय डेलीगेशन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने पहुंचा है. कांग्रेस नेताओं की मांग है कि निसपक्ष जांच के लिए अजय मिश्रा अपने पद से हटाए जाएं. बता दें, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में शांति पूर्वक मार्च निकाल रहे किसानों को कुचलने वाला आरोपी और गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मिश्रा अब पुलिस कस्टडी में है. उसे रिमांड पर लेकर क्राइम ब्रांच ने पूछताछ शुरु कर दी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A Rahul Gandhi-led Congress delegation is meeting President Ram Nath Kovind over the Lakhimpur violence incident in Uttar Pradesh where farmers were mowed down, allegedly by a car driven by a Union Minister's son.The Congress has been demanding the immediate dismissal of the Union Minister whose son is an accused in the case. Watch the video for more information.