लखीमपुर कांड में शुरू से ही सरकार पर हमलावर प्रियंका आज अपने हमले को और धार देने वाली हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका अब अजय मिश्रा को मंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर आज तीन घंटे के मौन व्रत पर बैठेंगी, उनका ये मौन व्रत सुबह 10 बजे से शुरू होगा. कांग्रेस यूपी के साथ देश भर मे लखीमपुर आंदोलन की आंच पहुंचाने की कोशिश मे है. पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी राज्यों के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों को लिखा है कि अपने सूबों मे राजभवनों के बाहर मौन व्रत रखा जाए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
To protest against Lakhimpur Kheri violence, the Indian National Congress (INC) has asked its state unit chiefs to observe maun vrat (vow of silence) from 10 am till 1 pm outside the respective Raj Bhawans and central government offices on Monday. Watch the video for more information.