लखीमपुर हिंसा पर कांग्रेस का राजनीतिक कूच जारी है. प्रियंका गांधी कुछ दिनों से बीजेपी पर शब्दों के बाण चला रही थीं. आज कांग्रेस मौन घमासान पर उतरी. देश के कई शहरों में कांग्रेस ने मौन विरोध से बीजेपी की सियासी जमीन खिसकाने की कोशिश की. लखीमपुर हिंसा पर राजनीति को हवा देने में कांग्रेस ने एडी-चोटी का जोर लगा दिया है. एक के बाद एक घेराबंदी हो रही है. प्रियंका गांधी आज एक और मोरचे पर नजर आईं, लखनऊ में मौन विरोध से बीजेपी पर हमले हुए. कांग्रेस ने लखीमपुर पर बीजेपी को घेरने का सिलसिला जारी रखा है. तमाम प्रदेश इकाइयों को निर्देश था कि लखीमपुर पर पार्टी के प्लान को जमीन पर पूरी ताकत से उतारा जाए. इसलिए जहां-जहां कांग्रेस मजबूत हालात में है वहां-वहां मौन विरोध को कामयाब बनाने की पूरी कोशिश की गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Maharastra witnesses a state-wide bandh on Monday as the ruling allies in the state-Shiv Sena, NCP, and Congress issued a call for a bandh to protest against the killing of farmers in Uttar Pradesh's Lakhimpur Kheri last week. The three ruling allies have made it clear that the bandh was not state government-sponsored, but called by the parties. Meanwhile, Priyanka Gandhi and other Congress leaders observed maun vrat to protest against the Lakhimpur incident.