केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के नाम पर हंगामा बरपा है. सड़क से लेकर संसद तक मांग हो रही है कि अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा होना चाहिए. विपक्ष हमलावर है मगर सरकार पूरी तरह से अजय मिश्रा टेनी के बचाव में है. अजय मिश्रा टेनी के लिए विपक्ष का एक एक सांसद सज्ज होकर आया था. संसद रुके चाहे चले, कोई फर्क नहीं पड़ता बहस होगी तो टेनी के इस्तीफे पर. लिहाजा चलने के नाम पर संसद में सिर्फ शोर शराबा ही होता रहा. उधर अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ सांसद के बाहर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध की तख्तियां उठा ली थीं, तनी हुई मुठ्ठियां और गूंजती हुई आवाजों में तल्खियां थीं, और टेनी के इस्तीफे की मांग थी. अजय मिश्रा टेनी के मामला तूल पकड़ रहा है, यूपी में चुनाव हैं और समाजवादी पार्टी के पास टेनी का मुद्दा सबसे जबरदस्त है, कांग्रेस भी टेनी के सहारे अपनी राजनीति को साधने की कोशिश में है, कहना गलत नहीं होगा कि टेनी के गुस्से ने विपक्ष को मौका दिया और बीजेपी को बैकफुट पर ला दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Parliament continued to witness disruptions over the Lakhimpur Kheri violence, in which eight people were killed, as opposition parties demanded the removal of Union minister of state for home affairs Ajay Mishra. Watch the video for more information.