लखीमपुर हिंसा में एक और गिरफ्तारी हो गई है. आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद अब अंकित दास ने भी सरेंडर कर दिया है. कई बार पूछताछ में शामिल होने की अपील के बाद अब अंकित दास ने खुद क्राइम ब्रांच के सामने पेशी दी. करीब 5 घंटे की पूछताछ के बाद अंकित दास को गिरफ्तार कर लिया गया. CJM कोर्ट ने अंकित दास को 22 अक्टूबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड की स्वीकृति दे दी है. ऐसा आरोप है कि लखीमपुर हिंसा वाले दिन आशीष मिश्रा की थार गाड़ी के पीछे अंकित दास की फॉर्च्यूनर मौजूद थी. उस गाड़ी को अंकित का ड्राइवर शेखर भारती ही चला रहा था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Ankit Das, said to be a close friend of Tikonia violence accused Ashish Mishra, turned up before the special investigation team (SIT) at the crime branch office in Lakhimpur today. After 5 hours of investigation, Ankit Das has been arrested by the police. Watch the video for more information.