लाल सिंह चड्ढा कल्ट फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी अडैप्टेशन है. फिल्म की राइट्स लेने में आमिर खान को एक दशक से भी ज्यादा वक्त लग गए थे लेकिन फिल्म का स्क्रीनप्ले महज 14 दिनों में तैयार हो गया था. रीमेक होने वाली फिल्में अक्सर ओरिजनल से तुलना की जाती रही हैं. लाजिम है दर्शक, क्रिटिक लाल सिंह चड्ढा को फॉरेस्ट गंप और आमिर को टॉम हैंक्स से कंपेयर करेंगे. इस लिहाज से लाल सिंह चड्ढा अब तक की फिल्मों में से एक बेहतरीन प्रयास है.