दिल्ली धमाके की जांच में ना सिर्फ भारत की तमाम एंजेसियों जुटी है बल्कि इजरायली एजेंसी भी मदद के लिए दिल्ली का रूख कर रही है. अब तक दो संदिग्धों को पता चला है, जो सीसीटीवी में दिखे हैं. दिल्ली के छोटे धमाके की जांच बड़े स्तर पर हो रही है. मामला इजरायल से जुड़ा है लिहाजा अलर्ट ज्यादा ही है. अब तक सबूत के नाम पर मौके से धमाके के मलबे, सॉफ्ट ड्रिंक्स के केन और लिफाफा समेत कुछ अन्य चीजें मिली हैं. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध भी मिले हैं.