हरियाणा के करनाल में किसान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज ने किसान राजनीति में फिर उबाल ला दिया है. पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में आज महापंचायत बुलाई गई है. कल लाठीचार्ज के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब-हरियाणा के हाईवेज पर जाम लगाया था. करनाल के घरौंदा टोल प्लाजा पर हरियाणा पुलिस का ये एक्शन सरकार और किसान संगठनों के बीच चल रही जंग को और तेज कर गया है. हरियाणा पुलिस अपनी दलीलों के बावजूद लाठीचार्ज को लेकर विरोधियों के निशाने पर आ रही है. देखें पूरी रिपोर्ट.
In Karnal, Haryana, the police lathi-charged farmer protesters. A Mahapanchayat has been called today in protest against the police lathi charge. After the lathi charge yesterday, the United Kisan Morcha had blocked the Punjab-Haryana highways. This action of Haryana Police has intensified the ongoing war between the government and farmer organizations. Watch the full report.