भारतीय वायुसेना को आज स्वदेशी लडाकू हेलिकॉप्टर के रूप में नई ताकत मिलेगी. दस लड़ाकू हेलिकॉप्टर वायुसेना में पहली खेप के रूप में आज शामिल किए जाएंगे. इन हेलिकॉप्टर से मिसाइल हमला भी मुमकिन है और ये दुश्मन के राडार को भी चकमा दे सकते हैं. कारगिल की जंग के दौरान ऊंची बर्फीली चोटियों पर सेना ने जो कमी महसूस की थी वो अब पूरी हो गई है.
Indian Air Force will get indigenous fighter helicopter today. Ten combat helicopters will be inducted into the Air Force today. Missile attack is also possible from these helicopters and they can also dodge the enemy's radar.