List of Unparliamentary Words: संसद के मानसून सत्र में जुबानी जंग की यूं बारिश ना हो मर्यादाओं की छतरी रहे. संसदीय लोकतंत्र को कलह के कीचड़ में सदस्य धूमिल ना कर दें इसलिए लोकसभा सचिवालय ने असंसदीय शब्दों की एक सूची बना दी है. जिसके मुताबिक अहंकार, अपमान,असत्य, आपराधिक शब्द असंसदीय माने गए हैं. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, उचक्के कहना मर्यादा के विपरीत होगा. अंट-शंट बोलकर कोई सदस्य सदन में आवाज उठाएगा तो संदर्भ देखा जाएगा. देखें ये वीडियो.
The Opposition on Thursday lashed out at the Union government over the 'gag order' on using certain words in Parliament. Watch this video to know what all are the unparliamentary words banned in Parliament.