मानसून सत्र से पहले असंसदीय शब्दों की लंबी-चौड़ी लिस्ट आने पर विपक्ष लाल हो गया है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ-साथ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इस बीच महत्वपूर्ण बात यह है कि नई सूची में ऐसे शब्द सबसे अधिक शामिल हैं जो राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभाओं की कार्यवाही से असंसदीय बता कर हटाए गए हैं. ये जानना भी जरूरी है कि दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है. इस बीच अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी बात की. इस वीडियो में देखें कि विपक्ष के बवाल पर क्या बोले ओम बिरला.