योग के द्वारा कई बिमारियों का इलाज किया जा सकता है. हृदय संबंधी रोगों के लिए योग बहुत लाभदायक है और ऐसे मरीजों को डॉक्टर भी योग करने की सलाह देते हैं. लेकिन अगर व्यक्ति ह्रदय के रोग से पीड़ित है लेकिन कुछ व्यायाम भी नहीं कर सकता तो ऐसे में उसे क्या करना चाहिए, बाबा रामदेव से सुनिए.
Many diseases can be treated by yoga. Yoga is very beneficial for heart and lungs related diseases and even doctors advise to do yoga. But if a person is suffering from heart disease but cannot even do some exercise, then what should he do Baba Ramdev told.