डीएमके सांसद दयानिधि मारन के उत्तर भारतीयों पर दिए विवादित बयान से सियासी घमासान मच गया है. जिसे लेकर LJP प्रवक्ता अरविंद बाजपेयी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, नीतीश बाबू पार्ट-2 जंगल राज चलाते चलाते बिहार और यूपी वालों के मान-सम्मान को गिरवी रख दिया है. देखें वीडियो.
DMK MP Dayanidhi Maran's controversial statement on North Indians has created a political turmoil. LJP spokesperson Arvind Bajpai has targeted Bihar Chief Minister Nitish Kumar. He said, Nitish Babu has mortgaged the honor and respect of the people of Bihar and UP by running Part-2 Jungle Raj. Watch the video.