पीएम मोदी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर चौतरफा हमला किया. उन्होंने सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के इरादे नेक नहीं है. अब उनके खतरनाक इरादे खुलकर सबके सामने आ गए हैं. इसलिए अब वे इंहेरिटेंस टैक्स की बात कर रहे हैं.