कल विपक्ष के हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा ने लव जेहाद कानून को मंजूरी दे दी. कानून में गैरकानूनी धर्मांतरण के लिए अधिकतम दस साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है. यूपी के बाद गुजरात और हरियाणा भी लव जेहाद कानून की राह पर चल पड़े हैं. दोनों राज्यों में आगामी विधानसभा सत्र में लव जेहाद बिल पेश किया जाएगा. देखें वीडियो.
On Thursday, Uttar Pradesh legislative assembly passes Love Jihad Bill amidst opposition protest. Gujarat and Haryana to bring Love Jihad law in upcoming house session. Gujarat Chief Minister Vijay Rupani says we will bring Love Jihad bills, will not tolerate the conversion of Hindu girls by luring them. Watch the video to know more.