देश को 9 महीने बाद दूसरा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया है. केंद्र सरकार ने पूर्वी कमान के प्रमुख रहे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को CDS नियुक्त किया है. पिछले साल दिसंबर में जनरल बिपिन रावत के शहीद होने के बाद से CDS का पद खाली था. वहीं सीडीएस बनाए जाने की खबर से जनरल अनिल चौहान के घर खुशी का माहौल है. देखें क्या बोले उनके पिता.
India has got its second Chief of Defense Staff after 9 months. The Central Government has appointed Lieutenant General Anil Chauhan, who was the head of the Eastern Command, as CDS. There is an atmosphere of happiness in the house of General Anil Chauhan with this news. Watch what his father said.