अतीक ने जो बीज बोए, वो उसकी फसल काट रहा है. एनकाउंटर में मारे गए उसके बेटे असद को आज प्रयागराज में दफना दिया गया. साथ ही शूटर गुलाम को भी आज दफन कर दिया गया. लखनऊ के बिल्डर ने शाइस्ता को असद और शूटरों को भगाने में मदद के लिए 80 लाख रूपये दिए थे. देखें ये रिपोर्ट.