साल का आखिरी चंद्र ग्रहण इस साल आज यानी 8 नवंबर को लगने वाला है. ये एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जो मेष राशि में लगेगा. साथ ही मेष के अलावा चार अन्य राशियों पर भी ग्रहण भारी रहेगा. जानिए चंद्र ग्रहण और ग्रहों की ऐसी चाल सभी राशियों पर कैसा प्रभाव डालेगी. साथ ही इसके लिए क्या उपाए किए जा सकते हैं.
The last lunar eclipse of the year is going to happen today on November 8th. This will be a total lunar eclipse which will take place in Aries. Also, apart from Aries, the eclipse will be heavy on four other zodiac signs as well. Know how lunar eclipse will affect all the zodiac signs.