मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक आम के बगीचे की सुरक्षा के लिए 3 गार्ड और 9 कुत्ते लगे हैं. यह खास किस्म का आम मूलत: जापान में पाया जाता है. इस आम की कीमत 2.5 लाख रुपये किलो है. आम की कीमत बेहद अधिक होने की वजह से ही इसकी सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. इन आमों की रखवाली के लिए कुत्ते और गार्ड्स 24 घंटे बगीचे में तैनात रहते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.