महाराष्ट्र में विपक्ष छुट्टी पर थी और बड़ा सियासी खेल हो गया. राजनीति के धुरंधर शरद पवार के घर में ही बगावत हो गया. जिस भतीजे ने 2019 में झटका दिया था उसने आज फिर एक बड़ा झटका दिया और शिंदे सरकार के खेमे में शामिल हो गए. इसे लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने एनसीपी की चुटकी ली. देखें उन्होंने क्या कहा.