महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट से बहुत से प्रश्नों का अंबार खड़ा हो गया है. सब ये जानना चाहते हैं कि अगर उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिया तो अगली सरकार किसकी होगी? नया सीएम कौन होगा? विधानसभा भंग होगी या नहीं? राष्ट्रपति शासन लगेगा या नहीं? राजनीतिक गतिरोध के बीच में अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है इसलिए अब इसे कानूनी और संवैधानिक दृष्टि से भी समझ लेते हैं. उद्धव ठाकरे ने कह दिया है कि वो इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं लेकिन उनकी कुछ शर्तें हैं. अब अगर उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिया तो क्या होगा? देखें वीडियो.
All 49 MLAs of the Shinde camp are currently at Radisson Blu hotel in Guwahati, Assam, a BJP-ruled state. Meanwhile the question raised that if Uddhav Thackeray resigns then who will form next government? Watch this video to know more.