महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान मंदिर खोलने के सवाल पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अब जुबानी जंग पर उतर आए हैं. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री उद्धव को पत्र लिखकर मंदिर ना खोलने पर सवाल उठाया है. यहां तक कि राज्यपाल ने सीएम उद्धव के हिंदुत्व पर भी हमला किया है. उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल की टिप्पणी का तत्काल जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व पर राज्यपाल से सार्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उधर बीजेपी समर्थकों ने सिद्धि विनायक मंदिर पर प्रदर्शन किया किया. महाराष्ट्र में अब मंदिर वाली सियासत शुरू हो गई है. देखिए खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.