मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव में 7897 वोट मिले हैं. वहीं, शशि थरूर को 1072 वोट मिले हैं. जबकि 416 वोट रद्द हो गए. इस चुनाव में कुल 9385 नेताओं ने 17 अक्टूबर को वोट डाला था. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुआ था. 9,915 में से 9,500 से ज्यादा डेलिगेट्स ने वोट किया था. 24 साल बाद पहली बार पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला है. कांग्रेस दफ्तर में जश्न का माहौल है. देखें ये वीडियो.
Mallikarjun Kharge won the Congress presidential elections with 7897 votes while Shashi Tharoor lags behind gaining 1072 votes. Soon after the results were announced, celebration was witnessed outside the AICC office in Delhi. Watch this video for detailed information.