मल्लिकार्जुन खड़गे आज कांग्रेस की कमान संभालने वाले हैं. ताजपोशी से पहले खड़गे ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ अजय माकन सहित कई कांग्रेस नेता राजघाट पहुंचे. 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई नेता कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने जा रहा है. उससे पहले खड़गे राजघाट पहुंचे हैं.
Mallikarjun Kharge is going to take over as Congress President today. Before the coronation, Kharge reached Rajghat and paid tribute to Mahatma Gandhi. Many Congress leaders including Ajay Maken reached Rajghat with him. Watch this video.