आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान ने नॉर्थ-साउथ की बहस फिर तेज कर दी. खड़गे ने कहा कि अच्छी बात ये है कि ये दोनों ही अवॉर्ड दक्षिण भारतीय फिल्मों को मिला है. क्या इसके जरिए भारत को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.
The songs Naatu-Naatu and 'The Elephant Whispers' from the RRR film have received the Oscar Award. On this, Congress President Mallikarjun Kharge said that the good thing is that both these awards have been given to South Indian films. Is an attempt being made to break India through this?