कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए. नामांकन के एक दिन पहले मैदान में उतरे मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को अध्यक्ष पद के चुनाव में हरा दिया. इसके साथ ही कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला. इससे पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी अध्यक्ष रहे थे. खड़गे की जीत के बाद से ही कांग्रेस दफ्तर में जश्न का माहौल है.
Congress will get a non-Gandhi chief after more than 24 years as Mallikarjun Kharge wins the party's presidential election. Celebration continues in Congress office after Mallikarjun Kharge's win. Watch this video to know what young congress workers has said on his big win.