Mamata Banerjee in India Today Conclave: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट के पांचवा संस्करण की शुरूआत हो गई है. सोमवार को दो दिन के इस कार्यक्रम में कई मशहूर चेहरे शामिल होंगे और अलग-अलग मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे. कॉन्क्लेव के पहले दिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. वहीं, ममता बनर्जी ने शिंदे सरकार को अवैध बताते हुए गंभीर आरोप लगाया. वह बोलीं कि उद्धव सरकार को गिराने के लिए शिवसेना के बागी विधायकों को पैसे के अलावा और भी कुछ दिया गया. ममता बनर्जी ने कहा कि अगला चुनाव बीजेपी बनाम भारत की जनता होगा. इस ईवेंट में ममता बनर्जी ने लता मंगेशकर का गीत 'जब घायल हुआ हिमालय' भी गुनगुनाया. देखें ये वीडियो.
The fifth edition of the India Today Conclave East kicked off on Monday, July 4 with renowned leaders and personalities from across the fields gracing the platform and exchanging ideas. The line-up for the two-day event included West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee. In this event, Chief Minister Mamata Banerjee was seen singing patriotic song 'Ae Mere Watan Ke Logon'. Watch this video.