क्या विपक्ष से भी कांग्रेस गायब होने वाली है? क्या अगले चुनाव में विपक्ष का चेहरा ममता बनर्जी होने वाली है? महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन में एनसीपी है, जिनके सामने ममता ने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस के आला नेता मैदान पर उतरने को तैयार ही नहीं है. ममता तीन दिन के मुंबई दौरे पर हैं, जहां वो कल शिवसेना की ओर से आदित्य ठाकरे से मिलीं तो आज शरद पवार के साथ मुलाकात की. ये दोनों ही पार्टियां महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं. ऐसे में ममता ने कांग्रेस से अलग बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है, जहां शरद पवार जैसे दिग्गज नेता काफी अहम हो जाते हैं.
West Bengal CM Mamata Banerjee took a veiled dig at the Congress leadership, saying 'you can't be abroad most of the time'. On Wednesday, West Bengal CM Banerjee met with the Nationalist Congress Party (NCP) leader Sharad Pawar in Mumbai. Asked if Sharad Pawar should be declared as the UPA chairperson, Mamata Banerjee said, 'What UPA? There is no UPA now. What is UPA? What will he do sitting there?'