पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर ये मांग की है कि हमें कोरोना की त्रासदी के बीच अंतरराष्ट्रीय मदद लेनी चाहिए. ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि बंगाल वैक्सीन उत्पादन के लिए राज्य में जमीन देने को तैयार है. उन्होंने यह भी लिखा है कि भारतीय निर्माताओं को पीएम मोदी उत्पादन के लिए प्रेरित करें. जब इसके बारे में टीएमसी प्रवक्ता मनोजीत मंडल से सवाल किया गया तो उन्होंने विस्तार से इस संबंध में ममता बनर्जी का पक्ष रखा. देखें वीडियो.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has written to Prime Minister Narendra Modi on vaccine shortage. She has urged the Central govt to speed up the import of vaccines from global manufacturers. She also said that Bengal is ready to donate land for Covid-19 bulk manufacturing. When TMC spokesperson Manojit Mandal was asked about this move, here is what TMC spokesperson said. Watch the video.