साइक्लोन यास का असर भले ही खत्म हो गया हो लेकिन बंगाल की राजनीति में तूफान जारी है. बंगाल के चीफ सेक्रेटरी अलपन बंदोपाध्याय को केंद्र द्वारा तलब किए जाने पर बंगाल की सरकार ने आपत्ति जताई है. अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. ममता बनर्जी ने अपनी चिट्ठी में कई नियमों और संविधान का हवाला देते हुए चीफ सेक्रेटरी के ट्रांसफर को गलत करार दिया है. ममता ने साफ इनकार कर दिया है कि राज्य सरकार इस संकट के समय में अपनी चीफ सेक्रेटरी को नहीं छोड़ सकती है और नहीं छोड़ रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The West Bengal government has decided not to release its Chief Secretary Alapan Bandyophyay who was asked by the Centre to report to Delhi on Monday. Mamata Banerjee wrote a letter to PM Narendra Modi regarding this. Watch what she wrote.