मणिपुर हिंसा को लेकर आज सर्वदलीय बैठक है. गृहमंत्री अमित शाह ने दोपहर 3 बजे बैठक बुलाई है. ममता बनर्जी के बाद शरद पवार ने भी बैठक से दूरी बना ली. TMC और NCP से उनके दूसरे नेता बैठक में शामिल होंगे, ये साफ नहीं है कि कांग्रेस से बैठक में कौन जाएगा. दिल्ली में मणिपुर में अमन के लिए सभी दलों की बैठक है तो जंतर-मंतर पर मणिपुर के लोग धरना-प्रदर्शन पर उतर आए हैं.
Mob ethnic clashes have rocked Manipur and the northeastern state has witnessed continued unrest since May 3. In the latest development, a group of people torched a private godown of Manipur minister, L Susindro, at Chingarel in Imphal East district. Amit Shah has called an all party meet.