देश की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले 7 सिस्टर्स में से एक राज्य मणिपुर एक बार फिर सुलग उठा है. लेकिन सवाल है कि शांत मणिपुर को बार-बार कौन सुलगा रहा है? पूर्वोत्तर की शांति में कौन आग लगा रहा है? हिंसा के पीछे किसकी साजिश है? और घर-दुकान जलाने के पीछे कौन है? देखें ये रिपोर्ट.
Manipur, one of the 7 sisters who add to the beauty of the country, has once again caught up in the fire of violence. But the question is who is setting the peace of the Northeast on fire? Watch this report.