प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के अपने संबोधन में अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में जोरसिंग गांव का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यहां इसी महीने स्वतंत्रता दिवस के दिन से 4G इंटरनेट की सेवाएं शुरू हो गई हैं. इस मौके पर लोगों ने जश्न मनाया था. पीएम ने कहा कि इंटरनेट ने डिजिटल उद्यमियों की संख्या बढ़ा दी है.
Prime Minister Narendra Modi in his Mann Ki Baat address on Sunday mentioned Jorsing village in the Siang district of Arunachal Pradesh. He said that 4G internet services have started here from the day of Independence Day this month. PM said that the Internet has increased the number of digital entrepreneurs.