दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के मुरादनगर से जहां एक दर्दनाक हादसा हुआ है,, जिसमें अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. दरअसल मुरादनगर में एक श्मशान घाट की छत गिरने से कई लोग मलबे में दब गए. गाजियाबाद के सीएमएस के मुताबिक 18 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि बारिश की वजह से ये हादसा हुआ है. अभी भी राहत और बचाव का काम जारी है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट, इस खास कार्यक्रम में, चित्रा त्रिपाठी के साथ.