आपको Oscar Award जीतने वाली Short Film.. 'The Elephant Whisperers' का नाम अब तक याद हो गया होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि ये Short Film जिन दो हाथियों के जीवन पर आधारित हैं, उनके बारे में जानने के लिए विदेशी पर्यटक तमिलनाडु के एक गांव पहुंच रहे हैं.