नून-भात खाएंगे और मिड डे मील के गुण गाएंगे. क्या यही चारा छोड़ा गया है सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पास? इस बच्चों को उत्तर प्रदेश में मेन्यू तो पोषण युक्त खाने का मिड डे मील के लिए दिखाया जाता है लेकिन अयोध्या के सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चों को नमक चावल खाने के लिए दिया गया. खबर आते ही, अधिकारी ने जिम्मेदारी शिक्षक और प्रधान पर कार्रवाई कर दी लेकिन जरूरी है समझना कि ऐसी नौबत क्यों आती है?
Ayodhya school served plain rice with salt in the name of mid-day meal. A video of a primary school has come to light where children are seen eating plain rice served with salt. Watch this video to know more.