बाड़मेर में ट्रेनिग के दौरान मिग-21 हादसे का शिकार हो गया है. उस लड़ाकू विमान में देश के दो होनहार पायलट सवार थे. हादसे में दोनों शहीद हो गए. अब दोनों शहीदों के घर में मातम पसरा हुआ है. गुरुवार रात करीब 9 बजे वायुसेना का लड़ाकू विमान राजस्थान के बाड़मेर में हादसे का शिकार हुआ. विमान के परखच्चे उड़ गए हैं. करीब 2 किलोमीटर तक मलबा बिखर गया. ऐसा लगा रहा था कि मानो कोई इलाका आग की चपेट में हो. क्रैश की इस घटना में सिर्फ एक लड़ाकू विमान का नुकसान नहीं हुआ है बल्कि देश ने अपने दो जाबांज और युवा फाइटर Pilots को भी खोया है. देखें ये वीडियो.
A MiG-21 fighter aircraft of the Air Force crashed in Rajasthan's Barmer district. The reason for the crash is not yet known. 2 pilots martyred. Watch this video to know more.