भारत अब फिर से चीतों वाला देश बन गया. 70 साल बाद आज वो घड़ी आई. जब चीतों को लाकर भारत के जंगलों में छोड़ा गया. प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा. आज अफ्रीकी देश नामीबिया से 8 चीते लाए गए. इन्हें स्पेशल विमान से सीधे ग्वालियर लाया गया. फिर चिनूक हेलिकॉप्टर से चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया. देखें.
India has now again become a country of cheetahs. 70 years later, today that hour came. When cheetahs were brought and released in the jungles of India. Today 8 cheetahs were brought from the African country of Namibia. They were brought directly to Gwalior by special aircraft.