आज महाराष्ट्र की सियासत में दिन भर ड्रामे का खेल चला. अजित पवार की बैठक के बाद सारे विधायकों को एक बस में ले जाया गया. अटकलें लगीं कि कहीं ये विधायक यहां से निकलकर शरद पवार वाली बैठक में ना चले जाएं. हालांकि अजित गुट के ये विधायक बैठक के बाद बस से ताज होटल पहुंचे.