गुरुग्राम में एक 27 साल की मॉडल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक मॉडल की पहचान दिव्या पाहुआ के तौर पर हुई है. पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस के अनुसार इन आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब ये डेडबॉडी को होटल से BMW कार में रखकर ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे.
A former model Divya Pahuja was shot dead at a Gurugram hotel. The ex-model, identified as Divya Pahuja, was allegedly taken to the hotel on Tuesday night by five people and was shot at her head. Three accused has been arrested in the case so far.