भारत की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि एक तरफ पाकिस्तान है तो दूसरी तरफ चीन. इन दो देशों से हमने इतिहास में युद्ध भी लड़े हैं. चीन के लिहाज से बीते 9 साल बहुत अहम रहे क्योंकि एस समय ऐसा लगा कि चीन से कूटनीति के तौर पर रिश्ते सुधारे जा रहे हैं. लेकिन दो बड़े मौके गतिरोध के ऐसे आए कि कहीं चीन से युद्ध न हो जाए. पर भआरत के रुतबे और हौसले के आगे चीन बढ़ न सका. देखें ये खास रिपोर्ट.