चार दिन से देश में जमकर हंगामा हुआ, इसी अग्निपथ योजना के नाम पर आगजनी, बवाल, प्रदर्शन और झड़पों के बीच बहुत सारी बातें समझ में आई, बहुत सारे सवाल किए गए, बहुत सारे भ्रमों का हवाला दिया गया. इन्हीं भ्रमों को दूर करने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद भ्रम दूर करने के लिए उन्होंने बताया कि अग्निवीर सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे जैसा कि एक रेगुलर सैनिक को मिलता है. साल में 30 दिन छुट्टी मिलेगी. मेडिकल लीव अलग हैं. 4 साल की सर्विस के दौरान अगर जवान शहीद होता है तो इन्श्योरेंस कवर मिलेगा.
There was a lot of uproar in the country for four days over the Agneepath scheme. There were a lot of misunderstandings, questions, and misconceptions. To clear these confusions, Defense Minister Rajnath Singh held a meeting with the three armies. He told what every Agniveer will get during and after his service.