Pradhan Mantri SVANidhi Yojana रेहड़ी-पटरी के सहारे अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले लोगों के लिए काफी मददगार रही है. Corona में Streets पर रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचकर रोज रोटी कमाने वाले Small Shopkeeper की Livelihood पर काफी असर पड़ा है. ऐसे में Modi Sarkar इन Thele Wale लोगों को दोबारा से अपने Business को Stand करने के लिए Loan दे रही है. यह Loan Affordable Interest पर मिल रहा है. Modi Government की इस Loan Scheme का नाम PM Street Vendors Atmanirbhar Nidhi (पीएम स्वनिधि) रखा गया है.