पंजाब के मोगा में देर रात एक बजे के क़रीब फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेनिंग के चलते पायलट अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये विमान क्रैश हो गया. हादसे के बाद विमान आग के शोलों में तब्दील हो गया. शुक्रवार सुबह पायलट अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है. पूरे हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
An Air Force pilot was killed in an MiG-21 aircraft accident in Punjab late on Thursday. The accident involving the Bison aircraft took place near Moga district late on Thursday night. Watch the video for more information.