75वें स्वतंत्रता दिवस के दिन देश आज आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. इस मौके पर आजतक के खास मेहमान बन कर आये बॉलीवुड के जाने माने गायक मोहित चौहान. मोहित ने अपना हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना - ए वतन, प्यारे वतन, मेरी पलकों पर तू रहता है... गुनगुनाया. आज देश भर में जगह जगह आजादी का ये त्यौहार मनाया जा रहा है. कश्मीर के श्रीनगर में भी इस साल आजादी का दिवस मनाया गया. सुनें मोहित चौहान का देश के लिए ये खूबसूरत गाना.