जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की बैठक में उनके धर्म गुरु महमूद असद मदनी भावुक हो गए. मौजूदा हालात पर बोलते हुए उनकी आवाज नम पड़ गई. आंखों में आंसू भर आए. मदनी ने कहा कि नफरत के बाजार सजाने वाले लोग मुल्क दे दुश्मन हैं. हम आग से आग बुझा नहीं सकते। नफरत को प्यार से हरा सकते हैं. जमीयत की बैठक में आंसू और आक्रोश दोनों देखने को मिले। इस वीडियो में देखें कि जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के इस जलसे और उनके भावुक होने को लेकर क्या बोले बीजेपी नेता मोहसिन रजा?
In the meeting of Jamiat-Ulema-e-Hind, Muslim religious leader Mahmood Asad Madanii became emotional. Watch this video to know why Mohsin Raza Called him Fake?