Monkey Pox Patient in India: WHO की ओर से ग्लोबल इमरजेंसी घोषित करने के 24 घंटे के भीतर ही दिल्ली में मंकी पॉक्स ने दस्तक दे दी. ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी को सरल भाषा में समझें, तो दुनिया भर में मंकी पॉक्स की वजह से आपात स्थिति पैदा हो गई है. दो साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब WHO ने किसी बीमारी को हेल्थ इमरजेंसी की फेहरिस्त में रखा हो. कोविड का प्रकोप दुनियाभर में शांत होने से पहले ही WHO को एक और बीमारी को इमरजेंसी घोषित करना बताता है कि इस नई बीमारी की दस्तक को हल्के में नहीं लिया जा सकता. देखें वीडियो.
WHO has announced the disease of Monkey Pox as a global emergency. And meanwhile, monkeypox has hit the capital of India. This is the second time in 2 years that WHO has announced monkeypox as a worldwide emergency. According to experts, monkeypox is as dangerous as coronavirus. Watch this video.