कल से शुरु होने वाले संसद के मॉनसून सत्र को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में समीकरण साधने की कवायद आज पूरे जोर पर है. इसी सिलसिले में आज तीन बड़ी बैठकें हो रही हैं, जिसके जरिए मॉनसून सत्र के दौरान संसद के कीमती वक्त को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए एकराय बनाने की कोशिश हो रही है. सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद हैं. सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की राय की अपनी अहमियत है, उन्होंने उम्मीद जताई कि संसद में स्वस्थ, सार्थक और शांतिपूर्ण बहस होगी. आज हुई सर्वदलीय बैठक में 33 पार्टियों के 40 से ज्यादा नेताओं ने हिस्सा लिया. देखें ये वीडियो.
The government has called an all-party meeting on Sunday ahead of Parliament’s Monsoon Session. The meeting is also being attended by Prime Minister Narendra Modi. In this connection, three big meetings are being held today, through which efforts are being made to build a consensus on how to use the precious time of Parliament properly during the monsoon session. In the all-party meeting, the Prime Minister said that the opinion of the people's representatives has their own importance, and expressed hope that there will be a healthy, meaningful, and peaceful debate in the Parliament. More than 40 leaders of 33 parties participated in the all-party meeting held today. Watch this video.