केरल में लगातार बारिश कहर बन कर टूट रही है. आसमान से बरस रही आफत जैसे सब कुछ तबाह करने पर तुली हो. रिहाइशी इलाकों में पानी की तेज रफ्तार रास्ते में आने वाले कच्चे मकानों के काल बन गई. बारिश के साथ जमीन धंसने के हादसे भी बढ़ रहे हैं. इडुक्की में 4 घर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए थे. लैंडस्लाइड के बाद कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं. इडुक्की में कंजार इलाके में एक कार पानी के साथ बह गई. कार में सवार में दो लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी. केरल में बारिश से 6 जिलों में सबसे ज्यादा बर्बादी है. इडुक्की के बाद सबसे ज्यादा मुसीबत कोट्टायम में है. देखें ये रिपोर्ट.